रोहतास में कोरोना के 6 नए केस मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21 हुई

फाइल फोटो

रोहतास जिले में कोरोना एक बार फिर से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में एक साथ नए छह पाॅजिटिव केस सामने आया है. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है. इसलिए सावधान रहिए. सतर्क रहिए और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि 5439 लोगों की जांच हुई, जिसमें 6 लोग पॉजिटिव पाए गए है.

जबकि रेलवे स्टेशन पर 173 यात्रियों की कोरोना वायरस की जांच की गई, वहां भी सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. इसमें 19 संक्रमित इसी जिले के हैं जबकि दो बाहर के हैं. सभी संक्रमित अभी होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि दिनों दिन संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है. जो जिले के लिए चिंता का विषय है.

उन्होंने बताया कि बताया कि जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई गई है. मुख्यालय से मिले निर्देश के आलोक में पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर घर-घर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू कर दी गई है. इसके बावजूद भी लोगों का व्यवहार गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है जो हम सभी को मुश्किल में डाल सकता है. कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही लोगों को अभी भी व्यवहार करना होगा. जो लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गाइडलाइन तोड़ते नजर आएंगे, उनसे जुर्माना वसूला गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here