रोहतास: गायब मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद अक्रोशितों ने आरोपी पड़ोसी महिला को पीट-पीटकर मार डाला, घर के सामानों में आग भी लगाई

रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के आकाशी गांव में रविवार की देर शाम खेलने के दौरान गुम हुए एक बच्चे का शव बोरे में मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. हत्या की घटना से गुस्साए लोगों ने पड़ोसी महिला पर वारदात का आरोप लगाया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है. भीड़ ने आरोपी महिला के घर के सामानों में आग भी लगा दी. मौके पर पुलिस छानबीन में जुटी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार को मोकर में घंटों सड़क जाम रखा.

जानकारी के अनुसार, आकाशी गांव निवासी जग्गु सिंह का चार वर्षीय बेटा शिवम रविवार की शाम से लापता था. उसकी खोजबीन शुरू हुई लेकिन रात करीब 9 बजे शिवम कुमार का शव पड़ोसी दशरथ सिंह के घर के पास से बोरे में बंद मिला. शिवम जग्गू सिंह का इकलौता बेटा था. शिवम के चार बहनें है. वारदात बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीण उग्र हो गए एवं दशरथ सिंह के घर में घुसकर मारपीट की जाने लगी. भीड़ से बचने के लिए परिवार के लोग भागने लगे. लेकिन दशरथ सिंह की पत्नी 50 वर्षीया चिंता देवी नहीं भाग पाई. उग्र भीड़ ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे मौके पर ही चिंता देवी की मौत हो गई. जिस घर के पास से बच्चे का शव बरामद हुआ उस घर के समानों में भी उग्र भीड़ ने आग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

ग्रामीणों का कहना है कि मासूम शिवम की खोजबीन आसपास के घरों में खोजबीन शुरुआत कि गई, लेकिन दशरथ सिंह के घर के लोगों ने अपने दरवाजे को बंद कर ग्रामीणों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी. जहां आक्रोशित ने उनके दरवाजे तोड़कर घर में प्रवेश करने लगे. इसी बीच छत से कुछ फेंकने का आवाज आया, जब देखा गया कि बोरे में शिवम का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर मासूम के परिजन को सौंप दिया है. जबकि महिला के परिजन उपलब्ध नहीं होने से शव को शीत गृह में रखा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद भी है. एसपी खुद कांड पर नजर बनाए हुए है. गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

वहीं, मृतक बच्चे के पिता की गिरफ्तारी की अफवाह पर बिफरे ग्रामीणों ने सासाराम-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर मोकर अकाशी मोड़ के पास करीब ढ़ाई घंटे तक सड़क जाम कर बवाल काटा. सूचना पर पहुंचे सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया. मौके पर नोखा, धर्मपुरा, नगर थाना सासाराम, अगरेर थाना के पुलिसकर्मी भी तैनात रहे.

रोहतास पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि 14 जनवरी को शाम में सूचना मिली कि आकाशी में एक चार वर्ष का बच्चा अपने पिता के साथ मेला घूम कर अपने घर आया, जो नहीं मिल रहा है. इस सूचना पर पुलिस बच्चे की खोज में आकाशी एवं अन्य स्थानों में पूछताछ एवं खोजबीन करने लगी. इसी बीच 09:30 बजे सूचना मिली कि बच्चे का लाश गांव में ही दशरथ सिंह के घर के सामने मिली है. इस सूचना पर थानाध्यक्ष अगरेर, एसडीपीयो एवं SDM सासाराम घटनास्थल पर पहुंचे तो देखे कि बच्चा और एक महिला का शव दशरथ सिंह के घर के सामने पड़ा हुआ है. इस संबंध में उपस्थित लोगों से पूछताछ किया गया तो पता चला कि बच्चे की मृत शरीर दशरथ सिंह के सामने मिलने पर बच्चे के परिजन और ग्रामीण द्वारा दशरथ सिंह के घर पर तोड़फोड़ किए हैं और दशरथ सिंह की पत्नी के साथ मारपीट कर देने से इसकी मृत्यु हो गई है. घटना की जांच किया गया है तो ग्रामीण द्वारा के पुरानी रंजिश बताई गई है. इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here