रोहतास में कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक, शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी, डीएम ने कहा खाद वितरण की शिकायत पर होगी त्वरित कार्रवाई

रोहतास जिले में खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला कृषि कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां तीन मोबाइल नंबर जारी किए गए है. इसे लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार कलेक्ट्रेट के डीआरडीए के संवाद कक्ष में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिए.

कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कृषकों को उपलब्ध कराए जाने वाली उर्वरक वितरण में पारदर्शिता बरतनी होगी. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन उर्वरक के उठाव एवं वितरण के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्पर है. साथ ही आगामी सप्ताह से पंचायत स्तर पर कृषि से संबंधित योजनाओं एवं उर्वरक की शिकायतों की जांच कराई जाएगी.

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले मे पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध है. शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हेतु जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया, जो जिला कृषि कार्यालय सासाराम में कार्यरत है, जिसका मोबाईल नंबर 8427038202, 7004814859 व 8809968554 है. साथ ही उर्वरक के उठाव एवं वितरण पर कड़ी नजर रखने के लिए अलग-अलग स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से नियंत्रण रखी जा रही है.

डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी बीएओ अपने-अपने प्रखंड में सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता के साथ अगले एक सप्ताह मे बैठक करते हुए उन्हें पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अवगत कराना सुनिश्चित करें. इस बैठक मे कृषि सलाहकार कृषि समन्वयक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी भी भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड में कृषि समन्वयक एवं सलाहकार से उर्यरक के उठाव एवं वितरण के संबंथ में सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे. साथ ही निर्देश दिया गया कि दूसरे जिलों से अवैध रूप से प्राप्त उर्वरक के उच्च मूल्य पर बिक्री की ससमय जांच कर आवश्यक कार्यवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

Leave a Reply