रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मचवार गांव निवासी आर्मी के जवान अजय कुमार के बैंक खाता से ढ़ाई लाख रुपए गायब करने वाले एक और साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी ने आर्मी के जवान के मोबाइल नंबर को अवैध तरीके से अपने नंबर पर पोर्ट करा कर इस साइबर ठगी को अंजाम दिया था.
एसपी आशीष भारती ने रविवार को बताया कि इस संबंध में सासाराम नगर थाना में आर्मी जवान के द्वारा 17 दिसंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले के उद्भेदन के लिए तकनीकी रूप से विशेष टीम का गठन किया गया था. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि साइबर अपराधी द्वारा से सेना के जवान के खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर को अपने नाम से अवैध रूप से पोर्ट कराकर विभिन्न ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से दो लाख 50 हजार से अधिक की राशि निकाल ली गई थी.
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पता चला कि उक्त ठगी में शामिल एक साइबर अपराधी सासाराम के खिलनगंज मुहल्ले में छिप कर रह रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद टीम को खिलनगंज मुहल्ले में छापेमारी के लिए भेजा गया, जहां से साइबर अपराधी संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने उक्त मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि इस साइबर कांड में पूर्व में तीन साइबर ठग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.