रोहतास: असमाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहेब व संत रविदास की प्रतिमा, आक्रोशितों ने घंटों रखा सड़क जाम; जांच में जुटी पुलिस

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा बाबा संत रविदास की मूर्ति को शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने सासाराम-चौसा पथ को घंटों देर तक जाम रखा। सूचना पर पहुंचे सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क से जाम को हटवाया। इधर, पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है।

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने डॉ भीम राव अंबेडकर और संत रविदास की प्रतिमा को टूटा देखा, तो गांव में तेजी से बात फैली। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सासाराम-बक्सर स्टेट हाइवे को कोनार गांव के पास जाम कर दिया। ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पर शिवसागर थाना की पुलिस पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए सासाराम एसडीओ और एसडीपीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो को समझा-बुझा कर सड़क जाम खत्म कराया।

रोहतास एसपी विनीत कुमार ने कहा कि शिवसागर थाना के कोनार गांव में बीती रात में बाबा साहेब अंबेडकर और रविदास की मूर्ति को क्षति पहुंचाई गई है। मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के बयान पर काण्ड दर्ज कर लिया गया है । आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here