कल रोहतास पहुंचेगी पर्यटन विभाग की ‘बिहार कार रैली’, तुतला भवानी में प्रतिभागियों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र

पर्यटन विभाग द्वारा पटना से रवाना हुई ‘बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर’ रविवार को रोहतास पहुंचेगी. कार रैली के माध्यम से तुतला भवानी जलप्रपात के पास इको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन यात्रा भी आयोजित होगी.

पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के सभी पर्यटकीय स्थलों का प्रचार-प्रसार और वहां सुविधाओं का निर्माण करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. बिहार के पर्यटन स्थलों के विविध तरीकों से ब्रांडिंग का कार्य पर्यटन विभाग के द्वारा किया जा रहा है. विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं के जरिए राज्य के पर्यटन स्थलों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. हम लोगों ने कुछ दिन पहले फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया था. उसी दिन हमने बिहार के पर्यटन स्थलों की रील मेकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था, इसमें भी हजारों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है. जिसका परिणाम थोड़े दिनों के बाद आने वाला है.

इस बीच कार रैली आयोजित किया गया है, जो बिहार के विभिन्न सांस्कृतिक और विरासत से जुड़े पर्यटन स्थलों तक जाकर वहां विविध माध्यमों से बिहार के पर्यटकीय स्थलों का प्रचार-प्रसार कर रही है. इस कार रैली में 15 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है, जो 30 से ज्यादा सवार लोगों के साथ पटना-गया-बोधगया-गेहलौर घाटी-राजगीर होते हुए रोहतास के तुतला भवानी जलप्रपात तक जाएंगे.

पर्यटन विभाग के पीआरओ रविशंकर उपाध्याय और मार्केटिंग व ब्रांडिंग एक्सपर्ट मुकुंद वर्मा ने बताया कि बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर अपने नाम की सार्थकता व उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए बिहार के पर्यटकीय स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही हैं. रैली के तीसरे दिन रविवार की सुबह कार रैली बोधगया से तुतला भवानी जलप्रपात रोहतास के लिए रवाना होगी. जहां इको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन यात्रा भी आयोजित होगी. रोहतास में ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

बता दें कि शुक्रवार सुबह में पटना से उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार कार रैली: संस्कृति एवं विरासत का सफर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पर्यटन विभाग द्वारा बिहार कार रैली का आयोजन बिहार के पर्यटकीय स्थलों को व्यापक रूप से प्रचारित करने हेतु किया गया है, जो दिनांक 22-24 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here