रोहतास व तिलौथू में डीएम-एसपी ने की आम पब्लिक से बातचीत, सरकार के विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी; डीएम बोले- जनसंवाद का उद्देश्य जनता के सुझावों को सुनना व अमल करना

रोहतास जिले में पहले जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शनिवार को अधिकारियों की टोली रोहतास एवं तिलौथू प्रखंड पहुंची. डीएम धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पहुंचे अधिकारियों ने लोगों से मुलाकात की. उनकी समस्याओं को सुना और निदान का भरोसा दिलाया. जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के संबंध में जन सामान्य को अवगत कराया गया तथा उनके क्रियान्वयन मे हो रही कठिनाईओं के बारे मे जानकारी प्राप्त की एवं सुझाव लिए.

डीएम ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के सुझावों को सुनना और उस पर अमल करना है. कहा कि कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा उनकी जन सामान्य तक पहुंच के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचे, जिनके लिए योजनाओं संचालित की जा रही है, यह निर्धारित करने के लिए सुझाव प्राप्त करना, इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. कहा कि आज शिक्षा व स्वास्थ्य में काफी विकास हुआ है. जो कमी है. उसे दूर करने के लिए शिक्षकों, चिकित्सकों और नर्सों की व्यापक पैमाने पर बहाली हो रही है. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए सरकार कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया करा रही है. रोजगार के लिए ऋण की व्यवस्था की गई है. लड़कियों के जन्म से लेकर शादी तक राशि दी जा रही है. वृद्धजनों को पेंशन देने की व्यवस्था है. सफाई के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. जनता की शिकायतों को सुनने के लिए जनशिकायत निवारण की व्यवस्था की गई है. अब हर खेत को पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए सरकार तत्पर है.

एसपी विनीत कुमार द्वारा बताया गया कि जन सुरक्षा की दृष्टिकोण से आयरकोट मे नया पुलिस थाना बनाया गया है तथा रेहल एवं दुधवा में नया ओपी खोला गया है. कुछ अन्य स्थानों पर पुलिस चौकी खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस गश्ती को प्रभावी बनाने हेतु विभाग द्वारा नई गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं. संक्रिण स्थानों पर मोटरसाईकिल के माँध्यग से प्रभावी पुलिस गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. एसपी ने बताया कि फेसबुक एवं जूम के माध्यम से भी लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं. प्रत्येक पुलिस थाने में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है तथा महिला पुलिस पदाधिकारी की पोस्टिंग की गई है. जिससे कोई महिला अपनी शिकायत व समस्या को आसानी से पंजीकृत करवा सकती है. प्रत्येक शनिवार को थाना दिवस आयोजित किया जाता है. जिससे जन सामान्य अपनी समस्या पुलिस विभाग के सामने रख सकते है. घरेलू मामले संवाद के माध्यम से हल करने का प्रयास किया जाता है. सड़क दुर्घटना रोकने हेतु वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जिले में 90 प्रतिशत हथियारों का सत्यापन किया जा चुका है. 5 प्रतिशत अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध प्रतिकूल प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है तथा मृत्यु के कारण 20 अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति समाप्त करने का प्रस्ताव आर्म्स मजिस्ट्रेट को दिया गया है.

डीडीसी शेखर आनंद ने कहा कि सरकार द्वारा चालायी जा रही योजनाओं का लाभ पारदर्शि तरीके से जन सामान्य तक पहुंचाने हेतु प्रशासन द्वारा इसकी जानकारी जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया. वहीं, जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने कई मांगें रखी. इनमें रोहतास प्रखंड एक डिग्री कॉलेज खोलने का सुझाव दिया गया, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो सके. रोहतास को नवनिर्मित नगर पंचायत बनाया गया है, यहां बस पड़ाव की भी मांग स्थानीय निवासियों द्वारा की गई. जिससे आवागमन सुविधाजनक एवं सुरक्षित हो सके. इसके अतिरिक्त तालाबों का सौंदर्यीकरण, अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था कराने और सड़क का सुझाव लोगों ने दिया. कार्यक्रम में कई योजनाओं के लाभुकों को डीएम, एसपी, डीडीसी व एडीएम के हाथों चेक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here