110 साल का हुआ बिहार: रोहतास में प्रभातफेरी व खेलकूद के साथ हुआ बिहार दिवस का आगाज, शाम तक कार्यक्रमों की धूम

विजेताओं को सम्मानित करते डीएम धर्मेन्द्र कुमार

बिहार 22 मार्च यानी आज 110 वर्ष का हो गया. बिहार सरकार हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है. साल 1912 में बंगाल प्रोविंस से अलग होने के बाद बिहार अस्तित्व में आया और एक अलग स्वतंत्र राज्य बना. तब से लेकर अब तक के बिहार ने कई सारी कहानियों कई सारी घटनाओं को अपने अंदर आत्मसात किया है. इन 110 सालों में बिहार ने बहुत कुछ बदलते देखा. 1912 से बिहार का एक अलग अस्तित्व बन चुका था, लेकिन बिहार दिवस मनाने की परंपरा सीएम नीतीश ने शुरू की.

उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने को ऐलान किया. इसका मुख्य मकसद अपने राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग तथा बिहारी होने पर गर्व करना है. बिहार दिवस समारोह की शुरुआत 2008 में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक दिनी उत्सव के रूप में हुई. इसका विस्तार 2009 से राज्यभर में हुआ. स्थापना का 98वां समारोह 2010 और 99वां समारोह 2011 में पुरजोर ढंग से मना.

गौरतलब है कि पिछले तीन साल से किसी न किसी संयोग से समारोह को संक्षिप्त रूप में मनाया गया. 2019 में 22 मार्च को होलिका दहन और 23 मार्च को होली पर्व होने से यह एक दिन का बतौर रस्मी मनाया गया था. तो वहीं साल 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से बिहार दिवस कार्यक्रम नहीं मनाया गया. लेकिन इस बार पूरे राज्यभर में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी पटना समेत सभी जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है.

रोहतास जिले में भी बिहार के 110वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. सासाराम में रेलवे स्टेशन से न्यू स्टेडियम फजलगंज तक प्रभात फेरी के साथ समारोह का आगाज किया गया. इसके बाद फजलगंज स्टेडियम में पदाधिकारियों के बीच धीमी गति साईकिल प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर एवं स्पुन रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं के साथ खो-खो एवं कबड्डी मैच भी खेल गया. अभी प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है.

वहीं संध्या 6.30 बजे से सासाराम शहर के फजलगंज स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम आनन्या मिश्रा, भोजपुरी गायक अंकुश राजा, सारेगामा फेम सुरंजन राजवीर व भोजपुरी गायक राकेश सानु समेत अन्य स्थानीय कलाकारों की उपस्थिति होगी, जो गीत-संगीत व लोकगीत से अपनी जलवा को बिखेरेंगे. राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल (बालिका अंडर14/17/19) प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर में किया गया है.

कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं, युवाओं, खिलाड़ियों, सरकारी महकमा के अफसरों, कर्मियों, ग्रामीण महिलाओं, जनप्रतिनिधियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसके अतिरिक्त स्कूलों में कबड्डी, बैडमिटन खेलकूद प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बिहार दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में रोशनी से साज सजावट को लेकर भी आावश्यक दिशा निर्देश दिए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here