रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में तराढ़ और पेनार के गांव के बीच मंगलवार की शाम सीआरपीएफ की दो ट्रक और एक बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. दुर्घटना में सीआरपीएफ के एक जवान और दो महिलाएं घायल हो गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम-आरा स्टेट हाईवे पर सीआरपीएफ की गाड़ी यूपी के चंदौली से मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसी दौरान पेनार गांव के समीप से बोलेरो ओवरटेक करते हुए सीआरपीएफ की गाड़ी से आगे निकलने लगी. तभी सामने से एक गाड़ी आई. इसी दौरान जब बोलेरो अपने लेन में आने लगी तो सीआरपीएफ की ट्रक से टकरा गई. उसी समय पीछे से सीआरपीएफ की एक और ट्रक आ रही थी, जिसके चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन अचानक ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद उक्त ट्रक बोलेरो और दूसरा ट्रक में टकराते हुए चाट में पलट गई. जिसके बाद बोलेरो और दूसरा ट्रक टकराते हुए दूसरे साइड पलट गई.
घटना में ट्रक पर सवार सीआरपीएफ के जवान अजय विश्वास घायल हो गए. जबकि बोलेरो सवार अरथु गांव निवासी संगीता कुमारी और सीता कुमारी भी घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ जवान अजय विश्वास को प्राथमिक चिकित्सा के बाद एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. जबकि बोलेरो सवार संगीता कुमारी और सीता कुमारी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीआरपीएफ की ट्रक मालवाहक होने के कारण बड़ी घटना होते-होते बची. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर ली है.