रोहतास: बोलेरो ने दो बच्चों को कुचला, डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, बच्ची जख्मी; सड़क किनारे खेल रहे थे दोनों मासूम

रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के परानपुर गांव में मंगलवार को सड़क किनारे खेल रहे दो बच्चे तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गए. जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ढाई वर्षीय एक बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. मृतक परानपुर गांव के सत्येंद्र पासवान उर्फ सरल का डेढ़ वर्षीय पुत्र पवन कुमार बताया जाता है.

वहीं प्रभु पासवान के ढ़ाई वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गई है. घटना के बाद ड्राइवर बोलेरो छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि परानपुर गांव से एक बोलेरो रन्नी गांव की तरफ जा रहा था.

अचानक चालक का संतुलन खो गया और घर के पास खेल रहे बच्चे बोलेरो के चपेट में आ गए. चपेटे में आने के कारण एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. जबकि ढाई वर्षीय पार्वती कुमारी घायल हो गई. जिसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here