रोहतास के बिक्रमगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में पूर्व प्रशिक्षणार्थियों सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डॉ. एमके सिन्हा प्राचार्य वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव द्वारा किया गया. उन्होंने माली प्रशिक्षण प्राप्त किए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व आधुनिक औजार जैसे सिकेटियर व बडिंग नाइफ प्रदान किया.
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि माली प्रशिक्षण में शामिल महिला प्रशिक्षणार्थी अन्य के लिए प्रेरणादायक हैं. महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनकर पौधशाला, नर्सरी इत्यादि का व्यवसाय पुरुषों के मुकाबले ज्यादा बेहतर कर सकते हैं. कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक डॉ शोभारानी, मत्स्य वैज्ञानिक आरके जलज, डॉ रमाकांत सिंह सहित दर्जनों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.