रोहतास में 8 ओपी व 5 टीओपी खुलेंगे, आजादी के बाद पहली बार कैमूर पहाड़ी पर खुलेंगे दो ओपी थाने

फाइल फोटो: रोहतास एसपी विनीत कुमार

रोहतास में एसपी विनीत कुमार की पहल पर पुलिस विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिले में 8 ओपी एवं 5 टीओपी (नाके) स्थापित किए जाएंगे. सासाराम अनुमंडल में तीन ओपी, डेहरी अनुमंडल में दो ओपी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में दो ओपी खोले जाएंगे. जिसमें जिले के कैमूर पहाड़ी पर पहली बार दो ओपी थाने खोले जाएंगे. इसके अलावे सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तीन टीओपी एवं डेहरी नगर थाना क्षेत्र दो टीओपी खोले जाएंगे. इन ओपी एवं टीओपी के लिए भवन किराए पर लेने को निविदा निकाली गई है.

इस नये चौकी को खोलने की स्वीकृति 1975 में ही मिल गयी थी. कुछ अड़चन के कारण स्थापित नहीं की जा सकी थी. अब पुलिस महकमा ने जिले में 8 ओपी एवं 5 नाके व टीओपी खोलने का निर्णय लिया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इससे विधि व्यवस्था और बेहतर होगी. क्राइम पर लगाम लगायी जा सकेगी.

रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि रोहतास जिले में 8 ओपी एवं 5 नाके अधिसूचित किए गए हैं. सासाराम नगर थाना क्षेत्र में तीन नाके खोले जाएंगे, जिन्हे सासाराम टीओपी 1, 2 एवं 3 कहा जाएगा. डेहरी नगर थाना में दो टीओपी स्थापित किए जायेंगे, जिन्हें डेहरी टीओपी-1 एवं डेहरी टीओपी-2 कहा जाएगा.

जबकि नोखा थाना क्षेत्र के सिरिवाँ, चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी, शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर, नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर, नटवार थाना क्षेत्र के सिमरा, नौहट्टा थाना क्षेत्र के रेहल, रोहतास थाना क्षेत्र की बुधुआ एवं तिलौथू थाना क्षेत्र के चन्दनपुरा में ओपी खोले जाएंगे. इन सबको क्रियाशील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि असिूचित सभी ओपी एवं नाके निजी भवन में खोले जाएंगे. विदित हो कि आजादी के बाद पहली बार जिले के नक्सल प्रभावित रहे इलाके कैमूर पहाड़ी पर रेहल एवं बुधुआ में ओपी थाने खोले जा रहे हैं.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here