रोहतास: उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की कटौती से उपभोक्ता हो रहे परेशान

रोहतास जिले के सासाराम व डेहरी शहर सहित ग्रामीण इलाकों में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है. हल्की बारिश के बाद उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौली की समस्या से लोग परेशान व त्रस्त है. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कई बार लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों का कहना है कि उमस भरी गर्मी ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है. रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गया है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है.

विभाग की मनमर्जी का आलम यह है कि जिला मुख्यालय तक में बिजली की कटौती के लिए कोई भी समय सीमा नहीं रह गया है. ऐसा तब है जबकि विभाग ने बिजली की कटौती करने के पूर्व आम लोगों को इसकी सूचना देने का नियम बना रखा है. इसके बाद भी बिना लोगों को सूचना दिए मनमाने ढंग से बिजली कटौती जारी है. इससे विद्युत उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here