रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बुधुवां महुआरी काव नदी में पुल निर्माण के बेस कैंप पर लूट व डकैती की घटना मामले में पुलिस ने एक दुर्दांत अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी 2012 से फरार चल रहा था. जिसपर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व डकैती के 10 गंभीर कांडों में मामले दर्ज हैं.
इस संबंध में जानकरी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बुधवार को बताया कि 19 अक्टूबर 2022 की रात्रि बुधुवां महुआरी काव नदी में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर लूट और डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर सहित अन्य सामान की लूट की गई थी. इस संबंध में अकोढ़ीगोला थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. उक्त कांड को रोहतास पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन एसपी के द्वारा रोहतास पुलिस, डीआईयू और एसटीएफ के संयुक्त टीम का गठन किया गया था. गठित विशेष टीम के द्वारा छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया था. जबकि पुलिस के दबाव से इसी कांड में संलिप्त 5 अपराधकर्मियों द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया था.
एसपी ने बताया कि इसी मामले में दुर्दांत अपराधकर्मी सरोज यादव उर्फ सरोज कुमार सिंह फरार चल रहा था. जिसे पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रुस्तमपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी रोहतास जिले के 10 गंभीर कांडों में पिछले 12 वर्षों से फरार चल रहा था. एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सरोज यादव की गिरफ्तारी रोहतास पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. पुलिस उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम टॉप-10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल था. इसकी गिरफ्तारी से वर्ष 2023 का टॉप-10 अपराधकर्मियों की सूची में सभी अपराधियों गिरफ्तारी हो गई. एसपी ने कहा कि पुलिस का टॉप-10 का अभियान जारी रहेगा.