रोहतास: डीपीओ पर कार्रवाई के लिए सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया गया है आरोप

सासंद छेदी पासवान

सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में जिला योजना पदाधिकारी की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया है. सांसद ने जिला योजना पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.

सांसद ने भेजे पत्र में कहा है कि जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश रोहतास में पिछले लगभग साढ़े तीन साल से पदस्थापित हैं. अपने पदस्थापन काल से ही सांसद, विधायक तथा विधान पार्षद की योजनाओं में काफी अनियमितता बरती है. इसके द्वारा सभी प्रकार की योजनाओं में दो प्रतिशत अग्रिम कमीशन ली जाती है, तभी उसकी स्वीकृति दी जाती है. जिसके कारण अपने कार्यकाल में कई प्रकार की अनियमितताएं की है. उनको नजारत के अलावे विशेष कार्य पदाधिकारी का भी प्रभार दिया गया हैं.

कहा कि नजारत के प्रभार में रहते हुए इनके द्वारा सामानों की खरीदारी में काफी अनियमितता की गई है. कई सामग्रियों की खरीदारी अपने भाई की दुकान फर्नीचर गलैक्सी, बंगाली दुर्गा स्थान हजारीबाग झारखंड से की है. जिससे बिहार सरकार के राजस्व की काफी क्षति हुई है. कहा कि जिसकी विपत्रों की जांच करने से स्वतः स्पष्ट हो जाएगा. सांसद ने यह भी कहा है कि सांसद योजनाओं की समीक्षा के लिए जब भी बैठक बुलाई गई, तो वे उपस्थित नहीं हुए. इससे स्पष्ट होता है कि वह जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं देते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here