रोहतास: दिव्यांग खिलाड़ियों ने चौरासन मंदिर के समीप चलाया सफाई अभियान, स्वच्छता के लिए लोगों से किया अपील

ऐतिहासिक धरोहरों, धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण के दौरान अक्सर लोग कचरा छोड़कर चले जाते हैं, जो पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह साबित होता है. जब इसको लेकर खासकर दिव्यांगो द्वारा संवेदनशीलता दिखाई जाए तो यह काबिले तारीफ है. पिछले दो दिनों से रोहतासगढ़ किला तथा चौरासन मंदिर में भ्रमण एवं पूजा अर्चना के लिए पटना, वैशाली व हाजीपुर आदि विभिन्न भागों से आए दिव्यांगो ने वहां बिखरे कचरा को देखकर सफाई अभियान चलाया.

संदीप कुमार और शेखर चौरसिया के नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन दिव्यांग युवक-युवतियों ने शनिवार एवं रविवार को इन ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल धरोहरों के आसपास फेंके गए कचरा को साफ किया और वहां जा रहे लोगों से अपील किया कि इधर-उधर कचरा नहीं फेंके तथा खासकर प्लास्टिक के उपयोग ऐसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक विरासत के पास करने से परहेज करें. उन सभी के इस कदम की सराहना हो रहा है.

इस अभियान में बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार, पैरा एथलेटिक्स अंजलि मिश्रा, शेखर चौरसिया, सिंटू कुमार, अमीषा प्रकाश, आर्यन आंनद, योगिता पूजा कुमारी, चंदा सिंह, नव्या मिराज, आलम जी, आशिष कुमार, ऋषि कुमार, शनि सिंह व अर्णव सिंह शामिल थे.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here