रोहतास: जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, दूसरे चरण में 125 स्कूलों से 800 छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

रोहतास में जिलास्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन रोहतास द्वारा वार्षिक खेल कूद कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में शुक्रवार को एथलेटिक्स, खो-खो, बैडमिंटन और फुटबॉल की प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में जिला मुख्यालय सासाराम स्थित न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित की गई. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 125 विद्यालयों से 800 बालक और बालिका खिलाड़यों ने हिस्सा लिया.

खेल संयोजक विनय कुमार ने बताया कि आज के प्रतियोगिता में बालक अंडर 14 के 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में समीर कुमार पहले, मनोज कुमार दूसरे और रॉकी राज तीसरे स्थान पर रहे. लंबी कूद प्रतियोगिता में नीतीश कुमार पहले, विकास कुमार दूसरे, सत्यम कुमार पांडे तीसरे स्थान पर रहे. बालिकाओं के 400 मीटर दौड़ में संगीता कुमारी पहले, आफरीन खातून दूसरे और कीर्ति कुमारी तीसरे स्थान पर रही. लंबी कूद की स्पर्धा में अंशु कुमारी पहले, अनु कुमारी दूसरे और प्रीति कुमारी तीसरे स्थान पर रही. बालक अंडर-17 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में देवराज प्रथम, प्रिंस कुमार दूसरे और सलमान आलम तीसरे स्थान पर रहे. 800 मीटर दौड़ की स्पर्धा में गोलू सहनी पहले, आदेश कुमार सेकेंड और आर्यन राज तीसरे स्थान पर रहे.

जबकि बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी पहले, प्रिया कुमारी दूसरे और प्रिया कुमारी तीसरे स्थान पर रही. लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी ने पहले, चंदा कुमारी ने दूसरे और निशा कुमारी ने तीसरे स्थान प्राप्त किया. बालक अंडर-19 आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़ कि स्पर्धा में दीपक कुमार पहले, आशीष कुमार दूसरे और आसिफ खान तीसरे स्थान पर रहे. बालिकाओं के अंडर-19 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में गोल्डी कुमारी पहले, किरण कुमारी दूसरे और सुरुचि कुमारी तीसरे स्थान पर रही.

बैडमिंटन की प्रतियोगिता में बालिका अंदर-14 आयु वर्ग में उच्च विद्यालय डालमियानगर की आरती कुमारी को नारायण वर्ल्ड स्कूल जमुहार की प्राची ने पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त की. बालिका अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल में उच्च विद्यालय डालमियानगर की लवली कुमारी को प्रज्ञा निकेतन की गौरी ने पराजित की. बालक अंडर-19 आयु वर्ग में नारायण वर्ल्ड स्कूल के आस्तिक चौधरी ने स्कॉटिश सेंट्रल स्कूल के शिवांश कुमार को पराजित किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगभग 50 शारीरिक शिक्षकों एवं तकनीकी पदाधिकारियों की टीम कार्य कर रही है.

Ad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here