दावथ थानाध्यक्ष पर डीएम ने लगाया जुर्माना, सैलरी से कटेगी राशि

लोक शिकायत का मामला लटकाकर रखने पर रोहतास जिले के दावथ थानाध्यक्ष को जुर्माना लगाया गया है. सासाराम स्थित कलेक्ट्रेट में लोक शिकायत निवारण मामले के सुनवाई में बार-बार अनुपस्थित रहने व प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने के आरोप में लोक शिकायत निवारण द्वितीय अपीलीय प्राधिकार सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने दावथ थानाध्यक्ष पर दो हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है.

डीएम ने जिला कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि थानाध्यक्ष के वेतन से दो हजार रूपए की शास्ति अधिरोपित की जाए. कहा गया है कि दावथ थानाध्यक्ष के उदासीन रवैये व लापरवाही के कारण समय पर लोक शिकायत से संबंधित मामले का निपटारा नहीं हो सका.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here