रोहतास में 79.24 प्रतिशत हुई धान की रोपनी, बैठक में डीएम ने कहा- कृषि फीडरों में करें निर्वाध विद्युत आपूर्ति

जिला मुख्यालय सासाराम स्थित कलेक्ट्रेट में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में कृषि विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रोहतास जिले में कुल धान का लक्ष्य 205567.56 हेक्टेयर के विरुद्ध 162892.26 हेक्टेयर में धान की रोपनी हुआ है, जो 79.24 प्रतिशत है.

बैठक में डीएम ने कहा कि किसान सलाहकारों एवं कृषि समन्वयकों के हड़ताल से वापसी के उपरान्त उनके द्वारा योगदान कर लिया गया है. अतएव किसानों को खरीफ बीज वितरण, अच्छादन एवं डीजल अनुदान कार्यों का सत्यापन व जांच एक सप्ताह के अन्दर कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. बैठक में डीएम ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल डिहरी को निर्देश दिया कि नासरीगंज प्रखंड एवं अन्य प्रखंडों में भी कृषि फीडरों के माध्यम से अनवरत विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम को भी निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति अनवरत कराना सुनिश्चित किया जाय.

वहीं, उर्वरक जीरो टॉलरेंस नीति के अनुपालन के लिए जिलास्तर पर टीम गठित कर निरंतर जांच करने का निर्देश डीईओ को दिया गया. बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र बिक्रमगंज द्वारा बताया गया कि सोनाचूर चावल के जीआई टैग के लिए कार्य किया जा रहा है और जल्द ही शाहाबाद प्रक्षेत्र को सोनाचूर चावल हेतु जीआई टैग प्राप्त होगा. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मस्त्य पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र बिकमगंज, सहायक निदेशक उद्यान, कार्यपालक अभियंता विद्युत, डिहरी व सासाराम एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here