रोहतास: जिलास्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने उद्घाटन किया, 16 अक्टूबर से 4 नवंबर तक प्रखंडों प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित मल्‍टीपर्पज हॉल में कृषि विभाग के द्वारा आत्मा के सौजन्य से शनिवार को जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम नवीन कुमार, डीडीसी शेखर आनंद एवं संयुक्त निदेशक (पौधा संरक्षण) बिहार डॉ प्रमोद कुमार एवं जिला कृषि पदाधिकारी श्रीराम कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि कृषि विभाग की नवीनतम तकनीकों को पंचायत व गांव स्तर पर अधिक से अधिक किसानों को दिया जाए. जिससे किसानों का उत्पादन में वृद्धि हो और किसानों की आय दूगुणा की ओर बढ़ें. कृषि उत्पादों को आसानी और अच्छी कीमत में बिक्री हो सके उसके लिए उत्पादों का खाद्य प्रसंस्करण ईकाई के ओर अग्रसर होने की आवश्कता हो ताकि हम अपने उत्पादों को अच्छी कीमत प्राप्त कर सकें. कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से योग्य किसानों तक पहुचाई जाएं.

राज्य स्तर से आए रोहतास जिले के लिए नोडल पदाधिकारी संयुक्त निदेशक (पौधा संरक्षण) डॉ प्रमोद कुमार ने कीटनाशकों के उपयोग से होने वाले हानि तथा उपयोग की सावधानियों पर बल देते हुए पौधा संरक्षण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गई. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रबी अभियान के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों यथा प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 16 अक्टूबर से 4 नवंबर तथा 10 नवंबर से 15 दिसंबर तक रबी किसान चौपाल का आयोजन किया जाना.

कार्यक्रम में राज्य स्तर से प्राप्त हुए प्रखंडवार लक्ष्य का विखण्डन करते हुए सभी को पावर प्वाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई. मौके पर जिला स्तरीय कृषि से जुड़े पदाधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बिक्रमगंज के कृषि वैज्ञानिक, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक किसान सलाहकार आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here