रोहतास में डीएम ने पैक्स का किया निरीक्षण, मिल बंद पाए जाने पर डीसीओ को शो-कॉज, स्वास्थ्य उपकेन्द्र में दवा ना होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शो-कॉज; डीएम ने कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रोहतास जिले के सासाराम प्रखंड के मुरादाबाद पैक्स गोदाम सह राइस मिल का डीएम नवीन कुमार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खामिया पाने पर डीएम ने कड़े रुख अपनाते हुए डीसीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि शुक्रवार को पैक्स के निरीक्षण के दौरान मिल को बंद किया गया है. साथ ही किसानों के सुविधा के लिए बनाए गए गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है. जिला या प्रखंड के पदाधिकारियों का नंबर भी अंकित नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि डीसीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाले किसानों की हर सुविधा बेहतर ढ़ंग से मिले इसको लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. धान अधिप्राप्ति को लेकर सरकार ने जो मूल्य निर्धारण और गाइडलाइन निर्धारित किया है. उसे हर हाल में अनुपालन कराया जाएगा. ताकि किसानों के फसल का मूल्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मिल सके. रोहतास में किसानों के धान अधिप्राप्ति को लेकर ऑनलाइन आवेदन शिविर के माध्यम से भी कराया जाएगा. ताकि शत-प्रतिशत खरीदारी हो सके और उसका उचित मूल्य मिल सके. सरकार से किसान को मिलने वाले लाभ में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीएम ने मुरादाबाद में मध्य विद्यालय और स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी औचक निरीक्षण किया. डीएम पहले मध्य विद्यालय मुरादाबाद पहुंचे. जहां क्लास रूम का निरीक्षण किया. छात्र-छात्राओं से बातचीत की और फीडबैक लिया. इसके बाद डीएम ने वहां कि अव्यवस्था व ड्यूटी में लापरवाही को लेकर मध्य विद्यालय मुरादाबाद के प्रधानाध्यापक कौशल किशोर और शिक्षक संतोष कुमार का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया है.

इसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य उपकेंद्र मुरादाबाद का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया कि उपकेंद्र पर निर्धारित संख्या में दवाएं उपलब्ध नहीं थी. स्वास्थ्य उपकेंद्र पर दी जा रही सेवाओं का लेखन भी दीवार पर नहीं किया गया था. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य बेसिक सेवाएं हैं. इनमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here