रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय के संवाद कक्ष में सोमवार को डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसपी विनीत कुमार, डीडीसी, सासाराम नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, नगर पूजा समिति एवं राम जन्मोत्सव समिति के सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में डीएम-एसपी ने सभी से सद्भावनापूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. साथ ही गृह विभाग के गाइडलाइन एवं चुनाव आचार संहिता के आलोक में जूलूस लिकालने की अपील की गई. डीएम-एसपी ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसका अनुपालन हेतु जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है. जिले के विभिन्न धार्मिक स्थल, चिह्नित क्षेत्रों पर सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है. डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है और हर बिंदु पर सूक्ष्मता के साथ नजर रखी जा रही है.
डीएम ने नगर पूजा समिति व राम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों से कहा कि अभिभावकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि जुलूस में कम बच्चे शामिल हों. बड़े समझदार युवा ही जुलूस में शामिल हों. साथ ही समाजसेवी एवं जागरूक नागरिकों के साथ बैठक कर पर्व को सद्भावनापूर्ण माहौल बनाने में सहयोग की अपील की गई है. साथ ही कोई भी व्यक्ति ऐसा काम ना करे जिससे बड़ी समस्या पैदा हो जाए. कोई भी व्यक्ति अगर गड़बड़ी करता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि जुलूस मार्ग में रास्ते की मरमती, साफ सफाई, बिजली के तारों की मरम्मती इत्यादि के संबंध में जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा विगत एक सप्ताह से कार्य किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा बुडको के सौजन्य से रास्ते की मरम्मती कराई जा रही है.
एसपी ने बताया कि संवेदनशील स्थलों का चयन कर लिया गया है. थानावार लिस्ट बना ली गई है और संवेदनशीलता के हिसाब से आवश्यक बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. पुलिस द्वारा चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के द्वारा सतत गश्ती की जाएगी. सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनका कंट्रोल रूम के द्वारा निगरानी की जाएगी. वीडियोग्राफी एवं ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से सभी महत्वपूर्ण स्थान पर बैरेकेडिंग कराई जा रही है. कुछ स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के प्रत्येक गतिविधि पर पलामू पुलिस की पैनी नजर है. किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा अनुमंडल बार और प्रखंड बार समिति के सदस्यों एवं स्थानीय पदाधिकारी से फीडबैक प्राप्त किया गया तथा रामनवमी के जुलूस के लिए आवश्यक प्रतिनियुक्ति और अन्य संसाधनों आवश्यकता का आकलन भी किया गया. पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकार और प्रशासन के निर्देश के आलोक में शोभायात्रा निकाली जाएगी. चुनाव को देखते हुए आचार संहिता का भी पालन किया जाएगा. सरकार और प्रशासन के निर्देशानुसार किसी भी शोभायात्रा में डीजे नहीं बजेगा. जन्मोत्सव समिति ने भी निर्णय लिया है कि हम डीजे नहीं बजाएंगे. जो भी मुहल्ले के लाग अपनी शोभायात्रा लेकर आ रहे हैं, उनको लाइसेंस लेना होगा. जो लाइसेंस नहीं लेते हैं वो जुलूस ना निकालें, बल्कि वो राम जन्मोत्सव समिति की शोभायात्रा में शामिल हों. कहा कि जन्मोत्सव समिति हर्षोल्लास एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में शोभायात्रा को संपन्न कराने का काम करेगी.