सासाराम: डीएम-एसपी ने गणमान्य व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, वार्ड स्तर पर सद्भावना समिति का गठन

सासाराम शहर में रामनवमी जुलूस के बाद विगत चार दिनों से उपजे तनाव के बाद आज माहौल पूरी तरह से शांति पूर्ण रहा. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सासाराम शहरी क्षेत्र में बंद सभी स्कूल व कोचिंग 5 अप्रैल से खुल जाएंगे. डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी विनीत कुमार ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में मंगलवार को शहर के गणमान्य व्यक्तियों तथा धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शांति बहाल करने में सहयोग करने की अपील की.

डीएम ने बताया कि शहर के प्रमुख धार्मिक स्थानों पर स्वयं सेवक बहाल करने का अनुरोध धर्म गुरुओं से किया गया है. किसी प्रकार के अफवाह की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से जिला प्रशासन को देने की अपील की गया. सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि उन्हें यदि लगता है कि किसी स्थान पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के तैनाती की आवश्यकता है तो वे तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें. जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

बैठक में सभी वार्ड पार्षदों को वार्ड स्तर पर सद्भावना समिति का गठन करने का अनुरोध किया गया. इस समिति में हर धर्म व समुदाय के जिम्मेदार लोगों को शामिल करने की बात कही गई. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने व माहौल बिगाड़ने के प्रयास की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की गई. एसपी विनीत कुमार ने बताया कि उपद्रव मामले में अभी तक कुल चार प्राथमिकियां की गई हैं तथा 49 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

एसपी ने बताया कि सभी चिंहित संवेदनशील 29 स्थानों के बदले वर्तमान में 58 जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. बताया कि प्रभावित इलाके में दंडाधिकारी के नेतृत्व में 24 घंटे गश्ती जारी है. मौके पर एसएसबी, आरएएफ, बीएमपी, एसटीएफ व जिला पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है.

Ad.

Leave a Reply