रोहतास: गर्मी आते ही शुरू हुई बिजली की आंखमिचौली, उपभोक्ता परेशान

प्रतीकात्मक तस्वीर

गर्मी शुरू होते ही रोहतास जिले के कई ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी बिजली ने आंख मिचौनी शुरू कर दी है. विशेष रूप से पिछले दो दिनों से रात्रि में बिजली विभाग द्वारा बिजली काटी जा रही है. जबकि, दिन में भी बिजली काटी जाती है. घंटे-दो घंटे पर बत्ती गुल होने से लोग विद्युत बोर्ड की व्यवस्था को कोस रहे हैं.

शहर में लोग जहां बिजली गुल वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पावर कट के साथ लो-वोल्टेज की समस्या बढ़ने लगी है. गर्मी बढ़ने से पंखे, कूलर व ऐसी का भी उपयोग बढ़ गया है. डेहरी, बिक्रमगंज, संझौली समेत जिले के कई हिस्से में 2-2 घंटे में बिजली गुल हो रही है. लोगों की माने तो गर्मी में परेशानी न हो इसलिए बिजली विभाग मेंटनेंस की बात करता है. लेकिन इसके बाद भी अब बिजली गुल हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here