सासाराम: किसान मेला में 40 प्रकार की सब्जियों की लगी प्रदर्शनी, बेहतर करने वाले किसान पुरस्कृत

मकर संक्रांति पर सासाराम शहर के भारतीगंज करपुरवा में आदर्श कुशवाहा सब्जी बाजार समिति के प्रांगण में रविवार को सब्जी प्रदर्शनी सह किसान मेला लगाया गया. मेला का उद्घाटन सांसद छेदी पासवान, सासाराम मेयर काजल कुमारी, डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी व पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मेले में आसपास के किसान खास किस्म के सब्जियों और फलों को लेकर पहुंचे थे. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. अतिथियों द्वारा भी सब्जी मेले का भ्रमण किया गया. 10 से 15 किलो के कद्दू व विशाल आकार का कोहड़ा आकर्षण का केंद्र रहा.

सब्जी बाजार समिति के कोषाध्यक्ष कमलेश महतो ने बताया कि हर साल मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन होता है. यह प्रदर्शनी मेला में किसानों को सब्जी और फल उत्पादन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल लगाया जाता है. इस बार प्रदर्शनी में किसानों ने स्टॉल पर 40 वेराइटी के सब्जियों को लगाया. बेहतर करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया गया. इस किसान मेला सह सब्जी प्रदर्शनी में जुटे कई किसानों को बेहतर उत्पादन के तरीका भी प्रगतिशील किसानों ने बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here