रोहतास का लाल फाइटर श्यामानंद ने MFN-10 में लहराया परचम, इंग्लैंड के रिचर्ड को हराया

रोहतास जिले के सासाराम के रहने वाले श्यामानंद ने मैट्रिक्स फाइट नाइट-10 में भी जीत हासिल कर राज्य व देश का नाम रोशन किया है. दुबई में बीती रात मैट्रिक्स फाइट नाइट-10 का आयोजन किया गया. जिसमें सासाराम शहर के करन सराय निवासी ब्रह्मानंद गुप्ता के पुत्र श्यामनंद ने परचम लहराते हुए इंग्लैण्ड के रिचर्ड अलेक्जेंडर मर्न्स को दूसरे ही राउंड में हरा दिया.

रोहतास जिला बॉक्सिंग संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि श्यामानंद बचपन से ही खेल के प्रति सजग रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले सासाराम से ही बॉक्सिंग खेलना स्टार्ट किया. उसमें उन्होंने स्टेट लेवल तक खेला. फिर उसके बाद ओशो खेलना शुरू किया. जिसमें उन्होंने लगातार पांच नेशनल खेला और सब में गोल्ड मेडल जीता.

उसके बाद श्यामानंद ने बेंगलुरु के इंडिया कंपैक्ट स्पोर्ट्स अकैडमी को ज्वाइन किया और वहां के कोच जितेश भंजन से ट्रेनिंग लेकर मिक्स मार्शल आर्ट की शुरुआत कर दी और उसके बाद अभी तक दो इंटरनेशनल और और नेशनल लेवल के चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here