रोहतास: पवन सिंह के खिलाफ 5 थानों में प्राथमिकी दर्ज, आचार संहिता का उल्लंघन मामले में कार्रवाई

रोहतास जिले के पांच थानों में पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. रोहतास प्रशासन व पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश करने वाले भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह ने मंगलवार को करीब 100 किलोमीटर के रोड शो के साथ अपने चुनाव-प्रचार का आगाज किया था. उसके अगले दिन ही उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनपर आरोप है कि रोड शो के दौरान आवश्यकता से अधिक वाहन का उन्होंने उपयोग किया.

बिक्रमगंज एसडीएम ने कहा कि पवन सिंह के रोड शो के लिए पांच वाहनों की इजाजत थी, लेकिन इजाजत से बहुत अधिक वाहन रोड शो में शामिल थे. इसे लेकर काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली और राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा अकोढ़ीगोला की सीओ निधी ज्योत्सना के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा कि गया है कि रोड शो के लिए पांच वाहन की इजाजत दी गई थी, लेकिन उसमें 20 से 25 के आसपास गाड़ियां शामिल थी.

बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को जितने गाड़ी की परमिशन दी गई थी, उससे कहीं अधिक वाहन का उन्होंने अपने रोड शो में प्रयोग किया. जिसको लेकर अलग-अलग थानों में उनपर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा करने के बाद मंगलवार को रोड शो किया था. इस दौरान वो काराकाट लोकसभा क्षेत्र के कच्छवा, नासरीगंज, गोरारी, बिक्रमगंज, नोखा, राजपुर, अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन पहुंचे थे. रोड शो में गाड़ियों का काफिला देखा गया था, भीड़ भी काफी थी. हजारों युवाओं की भीड़ उनके साथ चलता हुआ देखा गया. जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत भी किया था. लेकिन, बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अलग-अलग थानों में उन पर केस दर्ज किया गया है.

बता दें, पिछले दिनों भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने सोशल मीडिया ट्विटर (X) पर यह पोस्ट कर सबको जानकारी दी थी कि वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उसके बाद पहली बार में मंगलवार को क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए रोड शो किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here