रोहतास में सिंचाई के लिए जीवनरेखा कहे जाने वाली इन्द्रपुरी बराज से खरीफ फसल के लिए कल 25 मई से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा. जल संसाधन विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है. नहरों के टूटे तटबंध की मरम्मत शुरू कर दी गई है. ताकि नहरों में पानी छोड़े जाने के बाद इसकी बर्बादी नहीं हो.
बताया जाता है कि बराज में बिचड़ा डालने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है. जल संसाधन विभाग पानी छोड़ने के पूर्व जिले की सभी डिविजनों के कार्यपालक अभियंताओं को अपने-अपने मुख्य नहरों के तटबंधों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं.