दावथ अंचल की राजस्व पदाधिकारी को सिविल सेवा परीक्षा में मिली सफलता, पाई 374वीं रैंक

रोहतास जिले के दावथ अंचल में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी (RO) दीक्षा राय को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिली है. मंगलवार को आए सिविल सेवा परीक्षा-2022 के अंतिम परिणाम में उन्होंने 374वीं स्थान प्राप्त की है. दीक्षा राय बक्सर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी धर्मेंद्र राय की बेटी हैं. धर्मेन्द्र राय आरपीएफ में कार्यरत हैं. दीक्षा राय वर्तमान में दावथ प्रखण्ड की राजस्व पदाधिकारी हैं.

फाइल फोटो

दावथ के सीओ नवलकांत ने बताया कि दीक्षा राय ने गत 26 जनवरी 2023 को दावथ में राजस्व पदाधिकारी के पद पर योगदान दिया था. इसी बीच एक मई को यूपीएससी की मौखिक परीक्षा में शामिल हुई थीं. जिसका रिजल्ट 23 मई को प्रकाशित हुआ. जिसमें उन्हें 374 वां रैंक प्राप्त हुआ है. सीओ ने बताया की आरओ दीक्षा राय में सीखने की बहुत जिज्ञासा थी. ग्रामीण अंचल से संबंधित कार्यों का निर्वहन भी ठीक से कर रहीं थी. उन्हें हाल ही में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया था. दीक्षा राय को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिलने पर अधिकारियों व कर्मियों ने बधाई दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here