रोहतास में 60 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, 52,478 परीक्षार्थी होंगे शामिल; जूता-मोजा में नहीं मिलेगी एंट्री

रोहतास जिले में इंटर की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है. कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने कई निर्देश जारी किये हैं. यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षा होगी. इसको लेकर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

इंटर की परीक्षा के लिए रोहतास जिले में कुल 60 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिसमें सासाराम अनुमंडल अंतर्गत 32, डेहरी अनुमंडल अंतर्गत 15 एवं बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 52478 है. जिसमें छात्राओं की संख्या 26,662 तथा छात्रों की संख्या 25,816 है. एक फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा एक फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे अपराह्न तक और द्वितीय पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम पांच बजे अपराह्न तक आयोजित होगी.

परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कई निर्देश जारी किए हैं. परीक्षार्थी को एक विशेष पहचान देने के लिए बोर्ड द्वारा पहली बार यूनिक आईडी जारी किया गया है. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है अर्थात 9.20 मिनट के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसी प्रकार दूसरी पाली में परीक्षा 1:45 से प्रारंभ होगी परीक्षार्थियों का प्रवेश का समय 1:35 के बाद नहीं होगा. परीक्षार्थियों को जूता और मौज पहनकर जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल, केलकुलेटर इत्यादि लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे.

परीक्षा कार्य में लगाए गए किसी भी शिक्षक कर्मी के पास मोबाइल नहीं होगा, यदि मोबाइल लेकर के पकड़े जाएंगे तो उन पर कार्यवाही होगी. केंद्र अधीक्षक सिर्फ अपने पास साधारण मोबाइल रख सकते हैं. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे एवं 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर भी रहेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर तलाशी की संघन व्यवस्था होगी. तलाशी के दौरान किसी तरह का चिट, पुर्जा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि प्राप्त होने पर नियमानुसार परीक्षार्थियों पर भी कार्रवाई होगी. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक कोई भी मौजूद नहीं रहेगा. आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here