रोहतास: बाइक और मैजिक गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत

रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव के समीप एनएच-119 पर सोमवार देर शाम मैजिक गाड़ी और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान महुरांव पीपराडीह निवासी विजय शर्मा के रूप में की गई है. दुर्घटना के उग्र ग्रामीणों ने बंजारी-डेहरी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि समहुता गांव के समीप एनएच-119 पर सोमवार देर शाम मैजिक गाड़ी और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक मैजिक गाड़ी को मुरली कैंप के समीप छोड़कर फरार हो गया. मौत के बाद मौके पर जुटे परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. वे पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है.

ग्रामीणों ने कहा कि डेढ़ माह पूर्व भी एक व्यक्ति का इसी जगह पर उमेश साह की मौत सड़क दुर्घटना में हुई लेकिन अभी तक उक्त मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. मुआवजा तो दूर परिजनों को कागजात भी उपल्बध नहीं कराया गया है. पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में दुर्घटना की संख्या में लगतार इजाफा हो रहा है लेकिन किसी मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है. सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंच चुके है.

Leave a Reply