रोहतास में महिला मुखिया के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने की छापेमारी

रोहतास जिले के इंद्रपुरी क्षेत्र के चकन्हा पंचायत की मुखिया पूनम देवी के आवास पर गुरुवार को आईटी की टीम ने छापेमारी की है. बताते हैं कि इस छापेमारी का संबंध भी जदयू के एमएलसी राधाचरण साह से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, क्योंकि मुखिया के परिवार के लोग राधाचरण साह के करीबी बताए जाते हैं.

पिछले तीन दिनों से जदयू के एमएलसी राधाचरण साह के आरा समेत कई ठिकानों पर आईटी छापेमारी की छापेमारी चल रही है. जदयू एमएलसी के नजदिकियों के ठिकानों पर भी लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी दौरान गुरुवार को चकन्हा मुखिया के आवास पर आईटी की टीम छापेमारी करने पहुंची. हालांकि अबतक आईटी की टीम ने इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया है.

बताते हैं कि पूनम देवी राधाचरण साह के बिजनेस पार्टनर रहे डेहरी प्रखंड के चकन्हा ग्राम निवासी स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव की पत्नी हैं. मनोज कुमार बालू के कारोबार से जुड़े थे. करीब तीन साल पहले मनोज की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूनम देवी के खिलाफ डेहरी के ही किसी व्यक्ति ने शिकायत दी है. शिकायत में मुखिया पूनम देवी और उनके भाई पर सरकारी योजनाओं का पैसा गबन करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत में पूनम देवी सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी संपत्ति बेचेने का भी आरोप लगाया गया है. इसके साथ शिकायतकर्ता ने पूनम देवी के अचल-चल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है.

स्वर्गीय पप्पू यादव राजद के कार्यकर्ता थे, वो पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता इलियास हुसैन के बेहद करीबी थेसाथ ही राधाचरण साह से भी इनकी नजदीकी रही. पप्पू की मौत के बाद भी राधा चरण साह से पारिवारिक संबंध जारी रहा. दूसरी ओर, आरा-बक्सर निकाय के विधान पार्षद राधाचरण साह के बाबू बाजार आवास, रमना मैदान होटल, बाइपास रिसोर्ट और अनाईठ फार्म हाउस पर भी आयकर की छापेमारी जारी है. आयकर की टीम अनाईठ फार्म हाउस को केन्द्र बनाकर लगातार करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सेठ से लेन-देन और निवेश करने वाले सभी लोग रडार पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here