रोहतास: नारायण नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण का हुआ आयोजन, नर्सिंग छात्रों ने ली मानव सेवा की शपथ

रोहतास जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम 12वीं बैच एवं बीएससी नर्सिंग बेसिक के सातवें बैच के द्वारा लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिसेज अनिशा मर्सी, सचिन, टीएनएआई बिहार स्टेट ब्रांच एवं मिसेज मिनी सुब्रमणि, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल पटना विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष प्रोफेसर हरिकेश सिंह, कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह के अलावे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम के आरंभ में नारायण नर्सिंग कॉलेज की निदेशक सह प्राचार्या प्रोफेसर डॉक्टर के लता ने स्वागत भाषण कर वहां उपस्थित सभी लोगों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सभी नवागंतुक नर्सिंग छात्रों ने आजीवन निरपेक्ष सेवा करने का शपथ लिया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में नर्सिंग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक जानकार नर्स किसी भी मरीज को स्वस्थ करने में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में नारायण नर्सिंग कॉलेज की उप प्राचार्या प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर आगत अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा वर्ष 2023 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। मौके परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप, सहायक कुलसचिव मिथिलेश कुमार सिंह, अकादमी निदेशक सुदीप कुमार सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here