सासाराम में LIC शाखा प्रबंधक ने की खुदकुशी, पंखे से लटके मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

सासाराम शहर के जीवन बीमा निगम कार्यालय के शाखा प्रबंधक सुजित कुमार झा ने रविवार को खुदकुशी कर ली है. एलआइसी कार्यालय परिसर में स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के फ्लैट में उनका शव पंखे से लटकता पाया गया. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. सुजीत कुमार झा भागलपुर के मूल निवासी थे. उनका परिवार बोकारो में रहता है, वे यहां अपने फ्लैट में अकेले रहते थे.

जब रविवार को उनसे कुछ लोग मिलने पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला. मोबाइल भी नहीं लगा. तब खिड़की से देखा तो उनका शव पंखा से लटकते पाया गया. यह बात कॉलोनी में आग की तरफ फैली और वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में घर का दरवाजा खोला गया, फिर शव को उतारा गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शाखा प्रबंधक की आत्महत्या से सहकर्मी भी हैरान हैं. उनका कहना है कि शुक्रवार को जोनल प्रबंधक की बैठक नटराज होटल में थी. उस दिन सुजीत कुमार झा ने बैठक में भाग लिया था. शनिवार को एलआईसी कार्यालय बंद था. आज रविवार को उनकी आत्महत्या की बात सामने आई है. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा जाएगा.

Leave a Reply