‘नई सोच, नई कहानी’ रेडियो टॉक शो में शामिल हुए NMCH जुमहार के प्रबंध निदेशक, आयुष्मान योजना के बारे में दिए जानकारी

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आकाशवाणी के माध्यम से शुरू की गई ‘नई सोच, नई कहानी’ रेडियो टॉक शो का हिस्सा बनने का गौरव नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जुमहार के प्रबंध निदेशक एवं भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह को प्राप्त हुआ है. नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया रेडियो के स्टूडियो में भारत सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी के साथ नई सोच और नई कहानी से संबंधित वार्ता में हिस्सा लेने के बाद त्रिविक्रम नारायण सिंह को एनएमसीएच प्रबंधन और भाजपा नेताओं ने बधाई दी है.

भजपा प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में वैसी कहानी जो जनता के लिए अभी तक अनसुनी बनी हुई है, लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संदर्भित तथ्य छुपे हुए हैं, रूबरू कराने की योजना है. कार्यक्रम की मेजबानी केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी कर रही हैं. बताया कि वो आकाशवाणी के निमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल हुए और केंद्र की आयुष्मान योजना के बारे में केंद्रीय मंत्री के सवालों का जवाब दिया.

कार्यक्रम में त्रिविक्रम नारायण सिंह ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सर्वाधिक जन उपयोगी योजना आयुष्मान भारत योजना के कार्यान्वयन और उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में भारतीय जनता पार्टी रोहतास के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष अरुण पांडे, विवेक सिंह, पुष्पा चौहान, प्रमोद कुशवाहा, मंगलानंद पाठक, जिला महामंत्री विजय सिंह, अशोक शाह, प्यारेलाल ओझा, मंत्री रेशमा कुमारी, रामायण पासवान, संध्या श्रीवास्तव, सुनीता गुप्ता, जितेंद्र राम आदि शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here