नोखा में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, सैकड़ों युवाओं ने लिया भाग; पुरुष वर्ग में सर्वजीत तो महिला वर्ग में गुड़िया ने मारी बाजी

महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सोमवार को नोखा शहर में नगर परिषद नोखा द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी के तहत यह मैराथन दौड़ ईश्वर दयाल भागवत प्रसाद सिंह महाविद्यालय नासरीगंज मोड़ से शुरू होकर नगर परिषद कार्यालय पर समाप्त हुआ. चार किलोमीटर लंबे इस मैराथन का शुभारंभ आईडीबीपीएस कॉलेज से चेयरमैन राधेश्याम सिंह, उप मुख्य नगर परिषद धनजी सिंह, ईओ अमित कुमार एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अंकुश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया.

मैराथन में करीब सैकड़ों युवक और युवतियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया. युवाओं के साथ ईओ अमित कुमार ने भी दौड़ लगाई. दौड़ के जरिए लोगों को स्वस्थ्य और फीट रखने का संदेश दिया. दौड़ के पुरूष वर्ग में सरियांव के सर्वजीत ने पहला स्थान एवं महिला वर्ग में नोखा की गुड़िया ने पहला स्थान प्राप्त किया. टॉपर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्रॉफी व ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया.

ईओ अमित कुमार ने कहा कि सर्वजीत ने 12 मिनट दो सेकेंड और गुड़िया ने 18 मिनट 37 सेकेंड में 4 किलोमीटर की दौड़ पूरी की है. इस क्षेत्र में इस तरह का पहली बार मैराथन का आयोजन किया गया था. मैराथन को लेकर नोखा पुलिस की ओर से स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था.

वहीं, मैराथन में पुरुष वर्ग में अगरेर के प्रिंस राज को दूसरा, कृष्णापुर के धनपट को तीसरा, मुजराढ के मनु कुमार को चौथा, छतौना के रोहित कुमार को पांचवा स्थान, छतौना के ही संतोष को छठा स्थान, राजपुर के अमित कुमार को सातवां स्थान, कोन का विष्णु कुमार को आठवां स्थान, बलिरामपुर के ओम प्रकाश कुमार को नौवां स्थान एवं सरियांव टोला के ऋषि राज को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है.

जबकि महिला वर्ग में मोहनिया की छोटी कुमारी ने दूसरा स्थान, सिकरिया की दिव्या कुमारी ने तीसरा स्थान, सिकरिया की ही संजू कुमारी को चौथा स्थान, बलिरामग्रामपुर की प्रियंका कुमारी को पांचवां, रामनगर की सुभंद्रा कुमारी को छठा स्थान, भवरह की अनु को सातवां स्थान, नोखा की खुशी को आठवां स्थान, भवरह की छोटी को नौवां स्थान और खरवत की सीढी कुमार को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here