रोहतास: ढाई माह के नवजात से फीता कटवाकर मिशन इंद्रधनुष का किया गया शुभारंभ, 3 चक्र में पूर्ण होगा मिशन इन्द्रधनुष 5.0

रोहतास में गर्भवती महिलाओं के साथ 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी से बचने के लिए सोमवार से मिशन इंद्रधनुष 5-0 अभियान की शुरुआत जिला मुख्यालय सासाराम के बौलिया स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से किया गया. अभियान का शुभारंभ टीकाकरण कराने के लिए पहुंची ढाई माह की शिशु से फीता कटवा कर किया गया.

मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू ने बताया कि 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को बचाने के टीके लगाए जाते हैं. जिसमें बच्चों को डिफ्थीरिया, हेपेटाइटिस, बीधनुस्तंभ, काली खांसी, पोलियो, यक्ष्मा, खसरा के टीके लगाए जाएंगे तथा अन्य पांच टीके गर्भवती महिलाओं को लगाए जाएंगे. जो जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क लगाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत टीका से वंचित 5 वर्ष से कम बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की पहचान करके टीकाकरण किया जाता है.

उन्होंने बताया कि आज से शुरू इस अभियान के प्रथम चरण में टीकाकरण किया जा रहा है. मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान तीन चक्रों में पूरा होगा. अभियान का पहला चक्र 11 से 16 सितंबर दूसरा चक्र 9 से 14 अक्टूबर एवं तीसरा चक्र 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here