इस बार के शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना भक्तिमय माहौल में होगी. जगह-जगह पूजा पंंडाल बनेंगे. देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी. लेकिन यह सब काम सरकारी निर्देशों के अनुसार ही किया जा सकेगा. इस बाबत डीएम धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. निर्णय पर अमल कराने की जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पूजा व मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों को दी गई है.
डीएम ने कहा कि जिले में दुर्गापूजा में सभी पूजा पंडालों में छोटे मूर्ति ही बैठाये जाय, साथ ही पंडाल की ऊँचाई यथासंभव छोटा ही हो. पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि संबंधित पंडाल प्रबंधक व कार्यकर्त्ता पूजा पंडाल के लिए लाईसेंस प्राप्त करते कोविड प्रमाण पत्र भी लगायेंगे. साथ ही प्रवेश द्वार पर टीकाकरण जांच की व्यवस्था रखी जाय. पूजा-पंडालों में एक समय में अधिकतम 20 व्यक्ति ही रह सकते हैं. पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि विधि व्यवस्था संधारण में मदद मिल सके. दुर्गापूजा एवं चेहल्लुम के मौके पर किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा.
सभी ताजिया एवं मूर्ति अधिष्ठापन के लिए बनाए जाने वाले पंडाल के आयोजनकर्ता को लाईसेंस थानाध्यक्ष से लेने होंगे. पंडाल में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से लेने होंगे. मूर्ति विसर्जन एवं ताजिया का जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा. पूजा समिति के सीमित संख्या में लोग वाहनों पर प्रतिमाओं को ले जाकर उसका विसर्जन करेंगे. वाहन की संख्या आवश्यकतानुसार मूर्ति विसर्जन में शामिल कर सकते है. जिले में सभी मूर्ति विसर्जन एक ही दिन 16 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही निर्धारित स्थल पर किए जायेंगे. पूजा पंडाल एवं विसर्जन में डीजे साउंड का प्रयोग नहीं होगा. पूजा पंडाल में प्रवेश एवं निकास के रास्ते अलग-अलग होंगे. जिले में कहीं भी रावण वध का कार्यक्रम नहीं होगा.
डीएम व एसपी ने पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूजा पंडाल व विसर्जन के समय पंचायत चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अवश्य करायेंगे. उन्होंने जिले के सभी नगर निकायों में दुर्गापूजा एवं चेहल्लूम को देखते हुए साफ-सफाई, मूर्ति विसर्जन वाले घाटों की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, गोताखोर की व्यवस्था, ऐसे रास्तों पर जहां प्रकाश की व्यवस्था कम है, वहां जेनरेटर व लाइटिंग की व्यवस्था ससमय कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है.
डीएम ने बुडको को सासाराम शहर के नाला निर्माण व पाईप लाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मती शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. विधुत विभाग से शहर के जर्जर तारों को बदलने को कहा गया है. साथ ही त्योहार के अवसर पर निर्वाध रूप से विधुत आपूर्ति बहाल रखने के लिए कहा है. इसके अलावे डीएम ने आगामी त्योहार को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अग्निशामक विभाग को निर्देश दिए है. बैठक में बैठक में एसपी आशीष भारती, डेहरी एसडीएम सौरभ समीर, सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, डेहरी एसडीपीओ नवजोत सिमी, सासाराम के विनोद कुमार राऊत के अलावा सभी थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.