सासाराम शहर में कचरा संग्रहण वाहन को दिखाई गई हरी झंडी, अब घर से ही उठेगा कचरा

सासाराम शहर में भी अब सुबह-सुबह ‘गाड़ी वाला आया कचरा निकालो’ की आवाज सुनाई देगा. नगर निगम की गाड़ी खुद ही घर के बाहर कचरा लेने पहुंचेगी. इसको लेकर मंगलवार को डीएम सह प्रशासक धर्मेन्द्र कुमार व उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त शेखर आनंद ने गीला व सूखा कचरा संग्रहण करने के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकार रवाना किया.

डीएम ने कहा कि नगर निगम कार्यालय में गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई सर्वोच्च प्राथमिकता में एक है. इसे ध्यान में रखते हुए कचरा संग्रहण वाहनों को रवाना किया गया. जो विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर कचरा को संग्रहण करेगा. उन्होंने कहा कि एनजीओ द्वारा नगर निगम कार्यालय में काउंटर लगाकर प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक जनता की शिकायतें और सूचनाएं ली जा रही हैं तथा उन सूचनाओं व शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने बताया कि गीले कचरे से खाद बनाया जाएगा जबकि सूखे कचरे विशेषकर प्लास्टिक को डालमिया सीमेंट फैक्टरी में रीसाइक्लिंग हेतु भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि सासाराम नगर के अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शिवसागर प्रखंड में भूमि चिन्हित कर लिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है सुबह व शाम की पालियों में नगर के सभी वार्डों में कचड़ा उठानेवाली गाड़ी आने पर अपने घर के गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग थैलों में इन गाड़ियों को तत्परतापूर्वक सुपुर्द करने का कष्ट करेंगे. मौके पर डीपीआरो सत्यप्रिय कुमार, उपनगर आयुक्त मैमून निशा, ब्रांड एम्बेसडरअंकुश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here