शिकायत पर डीएम ने कराया नोखा अंचल कार्यालय का औचक जांच, हड़कंप

रोहतास जिले के नोखा अंचल कार्यालय में लगातार मिल रही शिकायत पर डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर जिलास्तरीय टीम ने सोमवार को नोखा प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में विभिन्न कार्यों का औचक जांच किया. जांच टीम में शामिल डेहरी डीसीएलआर श्वेता मिश्रा एवं ओएसडी प्रवीण चंदन ने सुबह से शाम तक कार्यालय में रहे और गहन जांच-पड़ताल की.

जांच टीम ने भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, आगत निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, आरटीपीएस, अतिक्रमण व कार्यालय के रिकॉडो सहित कई बिंदुओं का जांच किया. जिससे अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है. इस दौरान कई गड़बड़ियां पकड़ीं. कुछ कर्मचारियों की मनमानी की बातें भी सामने आईं.

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अंचल कार्यालय नोखा में मनमानी व अनियमितता सहित कई शिकायतें लगातार मिल रही थी. ऐसे में जिलास्तरीय जांच टीम से अंचल कार्यालय की रैंडम जांच कराई गई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here