सासाराम शहर में बीते पांच अप्रैल को कोविड गाइडलाइन के अनुसार कोचिंग संस्थान बंद कराए जाने के प्रशासनिक कार्रवाई से बौखलाए उपद्रवियों की ओर से की गई तोड़फोड़ मामले में एक नामजद को शुक्रवार को सासाराम नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि शहर के कुराईच मोहल्ले से मनजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वह शहर में कोचिग बंद कराए जाने के बाद तोडफोड़ व आगजनी मामले में वांछित था तथा उसकी खोजबीन की जा रही थी. बताया कि गिरफ्तार आरोपित को सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं 18 जुलाई को नगर थाना की पुलिस ने गौरक्षणी से एक कोचिग संचालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
बताते चले कि पांच अप्रैल को कोचिंग बंद कराने के बाद शहर में भयंकर उपद्रव मचा था. उपद्रव के दौरान समाहरणालय परिसर से लेकर शहर के मुख्य चौक चौराहों पर आगजनी व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने तत्कालीन ईओ के आवेदन पर आवेदन पर 45 कोचिंग संचालकों एवं उप्रदवियों के विरुद्ध कांड संख्या 255/21 में धारा-147/148/149/341/323/ 307/332/333/353/427/435/436 भा0द0वि0 एवं 27 आर्स एक्ट एवं धारा-3/4 डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एवं धारा-3 एपिडेमिक डिजेज एक्ट 1857 एवं 51(बी) डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 दर्ज किया गया था. एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह के मुताबिक इस मामले में चिह्नित किए गए उपद्रवियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही शेष बचे चिह्नित उपद्रवियों को पुलिस जेल भेजने की कवायद में जुट गई है.