रोहतास: मैजिक और पिकअप में टक्कर में मैच खेलने जा रहे एक युवक की मौत, कई घायल

सदर अस्पताल में घायल को किया गया भर्ती

रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के चंद्रकैथी गांव में एक मैजिक और टमाटर लदी पिकअप में टक्कर हो गई. इस घटना में मैजिक पर सवार होकर फुटबाल मैच खेलने जा रहा एक खिलाड़ी की मौत हो गई. जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक खिलाड़ी व ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक 20 वर्षीय रौशन कुमार चेनारी थाना क्षेत्र के नरैना गांव निवासी सिपाही पासवान के पुत्र बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है.

घायलों का इलाज चेनारी सीएचसी व सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घायलों में 4 लड़के फुटबाल खिलाड़ी हैं. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. रौशन के स्वजनों ने बताया कि नरैना गांव से एक मैजिक वाहन पर लगभग दो दर्जन युवक व बच्चे पास के ही खैरा गांव में फुटबाल मैच खेलने के लिए जा रहे थे. स्कूलों में कोरोना को ले छुट्टी के कारण किशोर व युवक दो गांवों के बीच फुटबाल टूर्नामेंट रखा था. इन लोगों की गाड़ी जैसे ही चंद्रकैथी गांव के समीप पहुंची सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन ने मैजिक में टक्कर मार दी. जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन युवक व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायलों को चेनारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने आनन फानन में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. जबकि गंभीर रूप से घायल नरैना गांव निवासी रौशन कुमार, नवीन तिवारी, संयोग प्रसाद, अजय रजक, फितोप कुमार व पिटू गुप्ता को डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ही रौशन कुमार की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मृतक व घायलों के परिवार में कोहराम मच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here