कोचस: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, निर्माणाधीन मकान में बांस बांधने के दौरान हुआ हादसा

रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सेमरियां गांव में शनिवार को मकान निर्माण के दौरान हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह झुलस गया. जिसे तत्काल अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सतसां निवासी 35 वर्षीय रिंकू पासवान बताया जाता है.

बताते हैं कि सेमरियां गांव में सड़क किनारे एक निर्माणाधीन मकान में रिंकू पलास्टर कार्य के लिए जुगाड़ बांधने के कार्य में लगा था, इसी दौरान हरे बांस को उठाने के दौरान बांस हाई वोल्टेज विद्युत तार से टकरा गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. आसपास के लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजन मृतक के शरीर को राख से लपेटकर उसे ठीक करने का असफल प्रयास करते रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेने के बाद पास्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here