रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच दो पर अमन होटल के करीब से बीते 25 अगस्त को टमाटर लदी पिकअप वैन को अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी से ओवरटेक कर हथियार का भय दिखा लूट लिया. जिसे पुलिस ने अगरेर थाना क्षेत्र के बैजला से रविवार को बरामद कर एक लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में उपयोग की गई बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया गया है. जबकि कांड में शामिल अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 25 अगस्त को वाराणसी जिले से बोलेरो पिकअप पर टमाटर लोडकर चालक रंजीत व खलासी निलेश कुमार पिकअप को लेकर डेहरी के लिए चले थे. रात्रि करीब 12 बजे एनएच दो पर अमन होटल से करीब 150-200 मीटर आगे पहुंचने पर एक उजला रंग का बिना नंबर का बोलेरो गाड़ी का चालक पिकअप गाड़ी को ओभरटेक कर चार अपराधकर्मी बोलेरो गाड़ी से उतरे एवं पिकअप गाड़ी के चालक को मारपीट करते हुए गाड़ी से उतार दिए. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर गाड़ी का चाभी, आधार कार्ड, लाईसेंस, नगद दो हजार रूपये व एक इंटेल कंपनी का मोबाइल तथा खालसी का सैमसंग का मोबाइल छीन लिया एवं दो अपराधी पिकअप गाड़ी तथा दो अपराधी बोलेरो गाड़ी में बैठकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि दरिगांव थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया. तकनिकी अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में इस कांड में लूटी गयी महिंद्रा बोलेरो पिकअप को अगरेर थाना क्षेत्र के बैजला से बरामद किया गया. जबकि पिकअप गाड़ी लूटने में सम्मलित अपराधी नोखा थाना क्षेत्र के मौडिहा निवासी जयप्रकाश पटेल उर्फ सोनू पटेल को गिफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त पर नोखा थाना में कांड संख्या 71/20 व 36/20 दर्ज है. एसपी ने कहा कि अन्य अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है.