रोहतास जिले में एसपी आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. नगर निकाय चुनाव को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड में है. एक दिन पूर्व पुलिस ने ऑपरेशन रोहितास के तहत जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाकर 176 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसके अलावा मुकदमों में चल रहे वांछितों को भी गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए शनिवार देर शाम को एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले में ऑपरेशन रोहितास महाअभियान चलाया गया. जिसमें एक हजार पुलिस कर्मियों द्वारा जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में सासाराम अनुमंडल के सासाराम नगर थाना क्षेत्र में में 11, सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 15, दरिगांव थाना क्षेत्र में 15, करगहर में तीन, बड़हरी में एक, कोचस में तीन, शिवसागर में 11, चेनारी में आठ, नोखा में सात, बघैला में छह, धर्मपुरा में तीन और अगरेर थाना क्षेत्र में दो की गिरफ्तारी की गई है.
जबकि बिक्रमगंज अनुमंडल के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में सात, दावथ में तीन, दिनारा में दो, नटवार में एक, संझौली में छह, सुर्यपुरा में पांच, भानस में एक, नासरीगंज में तीन, राजपुर में एक एवं काराकाट में थाना क्षेत्र में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, डिहरी अनुमंडल के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में आठ, इंद्रपुरी में आठ, डालमियानगर में तीन, अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र में चार, दरिहट नौ, तिलौथू में आठ, अमझोर में दो, रोहतास में सात, नौहट्टा थाना क्षेत्र में नौ एवं चुटिया थाना क्षेत्र में दो की गिरफ्तारी की गई है.
जिसमें 43 वारंटियों समेत हत्या के प्रयास मामले में तीन, नक्सल मामले में एक, पुलिस पर हमला मामले में एक, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में दो, विशेष कांडों में तीन, गंभीर कांडों में 10 की गिरफ्तारी की गई है. जबकि शराब बिक्री एवं शेवन मामले में 117 की गिरफ्तारी की गई है. एसपी ने बताया कि इस अभियान में 286.82 लीटर देशी एवं 4.425 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. 187 वाहनों की जांच के दौरान 20 वाहनों 15 हजार रुपए दंड के रूप में वसूले गए हैं.