रोहतास: अगस्त माह में पुलिस ने 643 आरोपितों को दबोचा, सात अवैध हथियार व 21 कारतूस बरामद

रोहतास जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों, फरार वारंटियों और अवैध खनन के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत बीते अगस्त महीने में यानि 1 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक कुल 643 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हालांकि कुख्यात अपराधियों की संख्या शून्य बताई गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सात अवैध आग्नेयास्त्र, 21 कारतूस एवं चार खोखा बरामद किया गया है.

इस संबंध में रिपोर्ट पेश करते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बीते माह मार्च में 643 गिरफ्तारियां हुई हैं. उन्होंने बताया कि 254 वारन्ट निष्पादित किए गए हैं. जबकि पांच फरार आरोपितों की कुर्की की गई. उन्होंने बताया कि नशा विमुक्ति को चलाए गए अभियान के तहत 2422.125 लीटर शराब की बरामद की गई है. जिसमें देशी शराब 1892.4 लीटर एवं विदेशी शराब 529.725 लीटर शामिल है. साथ ही 57 हजार 600 लीटर महुआ पास भी बरामद कर विनिष्ठ किया गया है. 78 किलो गांजा बरामद किया गया है

एसपी ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गए अभियान में अवैध बालू लदे 19 हाईवा को जप्त किया गया है. चोरी गए 9 बाइक एवं 12 मोबाइल को बरामद किया गया है. विभिन्न मामलों में पांच अन्य वाहन को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन चेकिंग फाइन के रूप में दो लाख 89 हजार की राशि वसूली की गई. इसके अलावे अन्य मामले में एक लाख 96 हजार रुपये बरामद किया गया है.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here