रामनवमी के दिन दिनारा के खनिता गांव में हुए युवती सोनी कुमारी की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल लिया है. शुक्रवार को एसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस यह जानकारी दी. बीते 10 अप्रैल को दिनारा थाना क्षेत्र के खनिता गांव में युवती सोनी कुमारी की गला दबाकर अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी.
घटना के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया था. घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसमें थानाध्यक्ष दिनारा, पुअनि जीतेंद्र कुमार पंडित, डीआईक्यू टीम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी शामिल थे. एसपी ने बताया कि उक्त टीम को वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने से ज्ञात हुआ कि मृतिका सोनी कुमारी का प्रेम संबंध खनिता गांव में परचुन दुकान चलाने वाले बरारुल हक अंसारी उर्फ टिपू से था, जो दावथ थाना क्षेत्र के सहिनांव गांव का निवासी है.
इसी लड़के ने अपने नाम से सिम खरीदकर बातचीत करने के लिए सोनी को दिया था. इसी बीच सोनी की शादी ठीक हो गई. सोनी टिपू को ससुराल एवं पति का नाम लेकर चिढ़ाने लगी. जिससे टिपू गुस्सा हो गया. घटना के दिन मृतिका की मां पूजा करने चली गई तथा पिता एवं बहन दुकान चले गये. इसी दौरान सोनी और टिपू दोनों ने आपस में बातचीत किया तथा सोनी ने टिपू को अपने घर के पीछे गेहूं के खेत में मिलने के लिए बुलाई. कुछ समय बाद अभियुक्त टिपू उक्त स्थल पर मिलने आ गया. जहां दोनों ने कुछ देर तक साथ में गुजारा. इसी बीच टिपू की इच्छा यौन संबंध बनाने की हुई तो सोनी ने इंकार कर दिया. इसके बाद विवाद में गुस्सा आकर टिपू ने अपनी प्रेमिका सोनी का गला दबाकर फरार हो गया.
एसपी ने कहा कि उक्त अपराधकर्मी ने इस घटना को कारित करने की बात स्वीकार किया है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि मृतिका का अन्य कई लड़को के साथ प्रेम संबंध था. जिनके साथ मोबाइल फोन से बातचीत होती रहती थी. जिसके बाद मृतिका के परिजनों द्वारा अन्यत्र जगह विवाह तय कर दिया गया था. जो कि प्रेमी राहुल हक अंसारी उर्फ टीपू को नागवार गुजरा और अन्तोगत्वा युवती की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. इस ब्लाइंड मर्डर काण्ड में उत्कृष्ट अनुसंधान तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम को सम्मानित किया गया है.