रोहतास पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत पांच माह में 98 लोगों को लौटाया उनका खोया मोबाइल

मोबाइल गुम होने की बढ़ती शिकायतों को लेकर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रोहतास पुलिस ने इस साल जनवरी से मई तक पांच माह में चोरी व गम हुए 98 मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को सौंप चुकी है. एसपी विनीत कुमार ने बुधवार को इस संबंध जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए विशेष टीम काम कर रही है. पुलिस गुम हुए मोबाइल सौंपकर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाने काम कर रही है. इसलिए इसका नाम मुस्कान ऑपरेशन रखा गया है.

एसपी ने बताया कि रोहतास के अलग-अलग थानों में मोबाइल गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया गया था. जिसके आधार पर रोहतास पुलिस के द्वारा इस वर्ष पांच माह में 98 मोबाइल को बरामद किया गया और पीड़ितों से संपर्क कर मोबाइल लौटाया गया. उन्होंने बताया कि जनवरी में 21, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 19 एवं मई में 20 मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को लौटाया गया.

एसपी ने बताया कि वर्तमान समय में आम जनता द्वारा अति व्यस्तता, हड़बड़ाहट, आंशिक लापरवाही या अन्य किसी कारणों से मोबाइल गुम हो जाते हैं. मोबाइल गुम हो जाने पर व्यक्ति को आर्थिक व मानसिक क्षति तो पहुंचती ही है. इसके अलावा अति महत्वपूर्ण गोपनीय या व्यक्तिगत डाटा, तथा अन्य महत्वपूर्ण आधिकारिक एवं कार्यालयीन दस्तावेज एवं विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी का भंडारण रहता है, जिसके गलत इस्तेमाल एवं दुरुपयोग की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है. व्यक्ति के साथ साइबर अपराध भी घटित होने की आशंका रहती है. जिसके चलते ऑपरेशन मुस्कान के नाम से गुम हुए मोबाइल को प्राप्त करने के लिए एक विशेष अभियान चला जा रहा है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here