रोहतास पुलिस ने नोखा और बारुण में फाइनेंस कर्मी से लूटकांड का किया उद्भेदन, दो अपराधकर्मी गिरफ्तार

प्रेसवार्ता में जानकारी देते रोहतास एसपी विनीत कुमार

रोहतास पुलिस ने लूटकांड के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार मोबाइल, लूटा हुआ बैग, होंडा साइन मोटरसाइकिल, पासबुक और फाइनेंस कर्मी का आईकार्ड बरामद हुआ है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के गिरोह द्वारा रोहतास और औरंगाबाद में लूट की घटना का अंजाम दिया गया था. जिसमें 10 सितंबर को रोहतास के नोखा थाना क्षेत्र के नोखा-राजपुर पथ पर डेयरी उद्योग के पास लूट की घटना का अंजाम दिया था. जबकि औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के चैतन्या फाइनेंस के कर्मी से एक लाख 28 हजार की लूट की घटना का अंजाम दिया था.

इस संबंध में एसपी विनीत कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बीते 10 सितंबर को नोखा थाना क्षेत्र के नोखा-राजपुर रोड के सुधा दूध फैक्ट्री के पास एक फाइनेंस कर्मी से होंडा साइन गाड़ी पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा हथियार का भय दिखाकर समूह कलेक्शन का 46 हजार 400 रुपया, मोबाइल एवं अन्य सामान की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में वादी के फर्दव्यान पर नोखा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया तथा उक्त घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष नोखा एवं जिला आसूचना इकाई का एक विशेष टीम गठन किया गया. इसी क्रम में विशेष टीम को उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मी को अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली.

एसपी ने बताया कि इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में छापेमारी किया गया, जहां उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी अरमान हाशमी को गिरफ्तार किया गया. जिसने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. जबकि उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी संतोष पासवान को पिरो से गिरफ्तार किया गया. कांड में प्रयुक्त किया गया वाहन को अनुसंधान के क्रम में ही बरामद किया गया है. इस कांड में प्रयुक्त चार मोबाइल, लूटा हुआ बैग, होंडा साइन मोटरसाइकिल, पासबुक और फाइनेंस कर्मी का आई कार्ड का बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी अरमान हाशमी पर अकोढ़ीगोला, बिक्रमगंज, भोजपुर जिले के हसन बाजार व जगदीशपुर, गया रेल थाना और औरंगाबाद के बारुण थाने में मामले दर्ज हैं. जबकि गिरफ्तार अपराधकर्मी संतोष पासवान पर भोजपुर जिले के हसन बाजार, तरारी, पीरो, चरपोखरी और औरंगाबाद के बारुण थाने में मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि उनके द्वारा औरंगाबाद जिले के बारुण थाना में भी चैतेन्या फाईनेंस के कर्मी से समूह का कलेक्शन के बैग में रखे पैसा को लूटा गया था. गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से लूटे गए चैतन्या फाइनेंस कर्मी का बैग बरामद किया गया है. इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here