रोहतास जिले में अपराधियों, शराब तस्करों, फरार वारंटियों और अवैध खनन के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत बीते जून महीने में 743 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सात अवैध आग्नेयास्त्र, 17 कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया गया है. एसपी आशीष भारती ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अबतक किसी माह की सबसे अधिक गिरफ्तारी जून माह में रोहतास पुलिस द्वारा की गई है.
बताया कि इस माह जेल भेजे गए अभियुक्तों की संख्या भी 743 है. दो अपहृता मुक्त कराए गए, जिसमें प्रेम-प्रसंग से जुड़े भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 315 वारन्ट निष्पादित किए गए. 20 फरार आरोपितों की कुर्की की गई. उन्होंने बताया कि नशा विमुक्ति को चलाए गए अभियान के तहत 8201 लीटर शराब की बरामद की गई है. जिसमें देशी शराब 4331 लीटर व अंग्रेजी शराब 3869 लीटर शामिल है. साथ ही 50 किलो जावा महुआ, 2 किलो 900 ग्राम गंजा एवं शराब बनाने वाला दो मशीन भी जब्त किया गया है. एक लाख 52 हजार 450 लीटर महुआ पास भी विनिष्ठ किया गया है.
एसपी ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गए अभियान में 86 अवैध बालू लदे वाहन जप्त किए गए. चोरी गए 66 बाइक एवं 14 मोबाइल को बरामद किया गया है. विभिन्न मामलों में 24 अन्य वाहन को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को चलाए जा रहे अभियान के तहत 37 लाख 61 हजार की वसूली की गई. जबकि चोरी गए 43 मवेशी भी बरामद किए गए. इसके अलावे 29 हजार 500 नगद रूपये बरामद किए गए है.